इंदौर / उद्योगपति ने 16 घंटे तक ड्राइवर को थर्ड डिग्री जैस टॉर्चर किया था, इतना पीटा था कि यूरिन पास होना भी बंद हो गई थी
उद्योगपति हेमंत नीमा के ड्राइवर हत्याकांड में सिमरोल पुलिस ने चार ओर लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक नीमा के ही परिवार का सदस्य है। वहीं, शेष कर्मचारी हैं। सबूत सामने आने के बाद खुद नीमा ने भी हत्याकांड को अंजाम देने की बात कबूल ली है। बताते हैं बेटे के साथ हुई हरकत के बाद नीमा ने ही अपने ड्राइ…