छापा / थाने से दो किमी दूर खेत में चल रहा था जुएं का अड्‌डा, 21 जुआरी पकड़े; 6 बाइक, 16 कार के साथ 91 हजार रुपए जब्त

उदयनगर में थाने से 2 किमी दूर हरमवड़ी-हीरापुर के बीच जुएं के अड्डे पर क्राइम ब्रांच ने छापा मारा। नीलेश शर्मा उर्फ पप्पू पंडित के खेत पर बड़े स्तर पर जुअां चलता पाया गया। 21 जुआरी पकड़े गए। इनसे 91750 रुपए के साथ 6 बाइक और 16 कार भी जब्त हुए। स्थानीय पुलिस की छूट के बिना इतने बड़े स्तर पर जुएं का अड्डा संचालित करना संभव नहीं है। इसी के चलते एसपी कृष्णावेणी देसावतु ने उदयनगर टीआई पंकज द्विवेदी काे सस्पेंड कर दिया है। 



मुखबिर की सूचना पर मंगलवार को देवास क्राइम ब्रांच की टीम के साथ आरआई जगदीश पाटिल, उपनिरीक्षक लीला साेलंकी ने जुआं अड्डे पर दबिश देकर जुआरियाें काे पकड़ा। इनमें इंदौर व उज्जैन संभाग से जुआ खेलने के लिए आए जुआरी शामिल हैं। दबिश के दाैरान क्राइम ब्रांच ने माैके से 21 जुअारियाें काे पकड़ा, शेष अंधेरे का फायदा उठाकर माैके से फरार हाे गए। कार्रवाई के दाैरान माैके पर बड़ी संख्या में दाे व चार पहिया वाहन, ताश- पत्ते पुलिस काे मिले हैं।


ग्राम हरमवड़ी में लंबे समय से सट्टा-जुअा चलता है। दबिश में पुलिस ने 16 चार पहिया, 6 दाे पहिया वाहन, 1 ऑटो रिक्शा, 91 हजार 750 रु. नकद, 18 मोबाइल, ताश की गड्डी जंत्री, पानी के जार, दरी, चटाई जब्त कर केस दर्ज किया गया। माैके से जब्त किए वाहनाें के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई कर रही है। एसआई सोलंकी ने बताया, जुआ संचालक मुख्य सरगना नीलेश शर्मा निवासी हरमवड़ी अंधेरे का फायदा उठाकर साथियों के साथ फरार हाे गया। मुख्य सड़क से ही जुएं के अड्डे तक जाना पड़ता है और इस रास्ते पर उन्हाेंने मुखबिर बैठाकर रखे थे। टीम काे दूर से देखने पर मुख्य आराेपी काे सूचना दे दी थी। मुख्य सरगना की बाइक माैके से जब्त कर ली है। आरआई पाटिल व  एसआई साेलंकी ने मंगलवार रात में बताया था जुआ अड्डा का मुख्य सरगना चिन्हित कर लिया है और उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी लेकिन स्थानीय पुलिस ने केस दर्ज किया ताे सरगना नीलेश का नाम छाेड़ दिया।



इन पर किया केस दर्ज
लवकुमार सेन निवासी इंदौर, सन्तोष कोरी निवासी इंदौर, जगदीश सिंधी निवासी इंदौर, महेश यादव निवासी इंदौर, सुनील राठौड़ निवासी इंदौर, अरुण खटीक निवासी बागली, मुकेश दांगी निवासी बागली, जितेंद्र जैन निवासी खंडवा, अमित चौरसिया निवासी इंदौर, राकेश सावनेर निवासी कांटाफोड़, सलीम खान निवासी इंदौर, पवन तवंर निवासी हीरापुर, दिनेश चौहान निवासी मिर्जापुर, गोविंद खटीक निवासी बागली, रवेशसिंह परिहार निवासी बागली, ललित परमार निवासी बागली, सुंदरसिंह निवासी बागली, जितेंद्र पचोरिया निवासी बागली, अस्पाक खान निवासी बागली, मंगल साहू निवासी इंदौर व अब्दुल रफीक निवासी बागली।