इंदौर / रिटायर्ड प्रिंसिपल को दोगुना का लालच देकर एडवाइजरी गिरोह ने की 23 लाख रुपए की ठगी

अजमेर के एक रिटायर्ड प्रिंसिपल के साथ इंदौर की तीन एडवाइजरी कंपनियों के संचालकों ने अलग-अलग शेयर में दोगुना-तिगुना लाभ दिलवाने का लालच देकर 23 लाख की धोखाधड़ी की। क्राइम ब्रांच को यह रिपोर्ट बुधवार को अजमेर से आए रिटायर्ड प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया घटना 63 वर्षीय लक्ष्मणराम कगासा निवासी सुभाष नगर (अजमेर) के साथ हुई।


आरोप है कि कुछ समय पहले  इंदौर की कैपिटल लाइफ रिसर्च प्रा.लि., मोनो डी सॉल्यूशन और मनी डिजायर एडवाइजरी कंपनी के कर्ताधर्ताओं ने उनसे अलग-अलग लोगों से बात करवाकर खुद को एडवाइजर बताया। फिर शेयर कारोबार में रिटायरमेंट की जमा पूंजी दोगुना करने का बोलकर 23 लाख ठग लिए। उन्होंने एक डीमेट अकाउंट भी खुलवाया था और उसी में ट्रेडिंग कर निवेश करवाते गए। बाद में मूल राशि भी नहीं लौटाई। रिटायरमेंट की पूरी राशि इन्हीं कंपनियों के संचालकों ने हड़प ली। तीनों संचालकों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।